- Advertisement -
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बाद कंपनी ने अब अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी पूरी कर ली है। दरअसल आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने यह ऐलान किया था कि जल्दी ही ओला कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लेकर आने वाली है। इसी के साथ अभी इस कार का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। ola electric car price
पहली Ola Electric Car का First Look आया सामने, Launch Date आ गई
हाल ही में आपको बता दें इस समय ओला कंपनी को इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी के नाम से भी जाना जाता है। अभी कुछ समय पहले ही ओला कंपनी में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लांच किया था। वही अब कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि अभी इसका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। Also Read More : Instagram Reels को Viral करना है तो आजमाये ये Tricks Short Videos
19 जून को तमिलनाडु की ओला फ्यूचर फैक्ट्री में ग्राहकों की विजिट आयोजित की गई थी जहां कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ओला इलेक्ट्रिक कार का टीजर वीडियो रिलीज किया है। जहां कार के डिजाइन की काफी झलक देखने को मिल जाती है। ola electric car price
अगर बात करें इसके डिजाइन की तो काफी परफेक्ट लग रहा है कार के फ्रंट से लेकर बैक तक एलईडी लाइट ही देखने को मिलती है। वहीं इसकी ब्रांडिंग भी एलईडी लाइट के साथ देखने को मिल रही है। जहां इस ओला इलेक्ट्रिक कार का लुक काफी देखने में अच्छा लगता है। वही जारी किए गए इस सीजन में ओला इलेक्ट्रिक कार का कलर रेड देखने को मिल रहा है। Also Read More : How to Viral YouTube Shorts Video (2021) : New YouTube Views Tricks
- Advertisement -
Ola S1 Pro Electrice Scooter : Ola Electric Car का First Look
दरअसल, कुछ समय पहले अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला कंपनी ने लॉन्च किया जिसे Ola S1 Pro Electrice Scooter कहां गया। इसके कुछ ही समय के बाद कंपनी ने अनाउंस किया, जल्द ही वह पहली ओला इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है। और देखते ही देखते कुछ ही समय के बाद कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है। तो चलिए जरा जानते हैं कि आखिरकार यह इलेक्ट्रिक कार कब तक लांच की जाएगी। ola electric car launch date Also read – WhatsApp Mute Video Feature Available : How to use it
कब लॉन्च होगी ओला इलेक्ट्रिक कार?
भाविश अग्रवाल ने हाल ही में पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की जानकारी प्रोवाइड कराई है। जहां रिपोर्ट के अनुसार इस कार को ग्लोबल मार्केट में वर्ष 2023 के आखिर या फिर 2024 के शुरुआत में लांच किया जा सकता है। महीनों ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग 10 लाख के अंदर ही होगी जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस ओला इलेक्ट्रिक कार को आसानी से खरीद सकेंगे।
अगर आप भी इसी तरह के Tips and Tricks कुछ जानना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट sportyfeed.com पर लगातार विजिट करते रहे। यहां पर ऐसे ही Tech Gadgets, Gaming, Review and Technology जैसी इंपॉर्टेंट अपडेट समय-समय पर प्रोवाइड कराई जाती है। insta reels viral kese kare Read More : If you want to more study related topic , please click here for more latest updates.
- Advertisement -