- Advertisement -
अगर आप भी इंतजार कर रहे हैं PUBG New State के रिलीज होने का, अब जल्द ही इंतजार खत्म होने वाला है। हाल ही में इसकी Official Release Date को लेकर कुछ बड़े अपडेट निकल कर सामने आए हैं। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि यह Game कब तक रिलीज होगा तो इसे पूरा जरूर पढ़ें।
PUBG New State Release date is here, APK how to download
हाल ही में Pubg New State की रिलीज को लेकर प्लेयर्स तथा गेमर्स काफी उत्साहित है। आखरी 1 साल से ही गूगल प्ले स्टोर तथा एप्पल एप स्टोर पर इसके Pre-Registration कराए जा रहे हैं।जल्द ही इस गेम को Android तथा iOS वालों के लिए रिलीज किया जाना है। pubg new state launch date Also Read More : PUBG New State के भारत में Pre-registration शूरू, इस दिन होगा लॉन्च?
PUBG New State Pre-Registration
पब्जी : न्यू स्टेट के प्री-रजिस्टेशन आखिरी 1 साल से कराऐ जा रही हैं। Krafton की एक रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इसमें 40 Million से भी अधिक प्री-रजिस्टर हो चुके हैं। pubg new state launch date
अगर आपने अभी तक इसमें Pre-register नहीं किया है तो जल्दी से Google Play Store या फिर Apple App Store पर जाकर कर सकते हैं।कंपनी के अनुसार, इसमें पहले ही प्री रजिस्टर करने वाले Players को गेम रिलीज होने के बाद कुछ Special Rewards भी रखा गया है।
सबसे पहले इस गेम को उन Country में उपलब्ध कराया गया था जहां यह Ban नही था मगर अब India में भी इस गेम को Launch किया जाएगा। pubg latest update Also Read More : How to Viral YouTube Shorts Video (2021) : New YouTube Views Tricks
PUBG New State Release Date is Here?
- Advertisement -
हाल ही में इसकी Release Date को लेकर कुछ बडी इंफॉर्मेशन निकल कर सामने आई है। जहां सबसे पहले इस Game को 8 अक्टूबर को रिलीज किया जाना था मगर कुछ Reason की वजह से यह Game अभी तक नहीं आया।
कुछ बड़े YouTuber तथा PUBG Comentetors के अनुसार अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में यह गेम सबसे पहले Android वालों को उपलब्ध कराया जाएगा।एक रिपोर्ट के अनुसार, यह गेम 18-19 अक्टूबर को रिलीज किया जा सकता है जबकि कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह गेम 25,26 or 28 अक्टूबर को रिलीज किया जा सकता है।
हालांकि अभी तक क्रॉप्टन की तरफ से इसकी ऑफिसर रिलीज लिस्ट को लेकर कोई भी Announcement नहीं किया गया है।लेकिन अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक इस गेम के रिलीज होने की पूरी संभावना है।
गेमिंग, स्पोर्ट्स, टेक गेजेट्स तथा रिव्यू से रिलेटेड लेटेस्ट इंफॉर्मेशन सबसे पहले पाने के लिए हमारी वेबसाइट sportyfeed.com पर लगातार विजिट करते रहे।जहां पर सबसे पहले ही इनसे जुड़ी सही और सटीक इंफॉर्मेशन सबसे पहले प्रोवाइड कराती है। pubg latest update Read More : If you want to more study related topic , please click here for more latest updates.
- Advertisement -